राजनांदगांव

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात को लेकर वाद-विवाद, कार्रवाई
09-Dec-2025 3:50 PM
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात को लेकर वाद-विवाद, कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर।
शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध सोमनी पुलिस ने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में ग्राम देवादा में पुलिस में रिपोर्ट करने की बात से आक्रोशित होकर शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की नीयत से प्रार्थी से वाद-विवाद कर रहे रवि गोसाई 24 साल, राज वैष्णव 22 साल, रवि कुकरेजा 40 साल, प्रकाशमणी  41 वर्ष एवं टिमन उर्फ ऋषि नेताम सभी निवासी ग्राम मुड़ीपार को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर  अनावेदकों को प्रतिबंधित करने पृथक से धारा 126, 135(3) बीएनएसएस का इस्तगाशा तैयार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया है।
 


अन्य पोस्ट