राजनांदगांव
कांग्रेसियों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। जिले के अंतर्गत आने वाले अंतरराज्यीय चेक पोस्ट से लगातार गौ-तस्करी व अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु उदय मिश्रा के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्री मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश के मवेशी तस्कर धड़ल्ले से रात में ठंड की वजह से सूनसान रस्ते होने का फायदा उठाकर बिना किसी वैध दस्तावेज कोदवागोड़ान होते हुए पोलमी के रास्ते चार चक्का गाडिय़ों में गोवंश को मध्यप्रदेश ले जा रहे हैं। यह गंभीर विषय है कि कोदवागोड़ान में वन विभाग का चेक पोस्ट और पोलमी में अंतरराज्यीय चेक पोस्ट होने के बावजूद यह हो रहा है। इस दौरान ऋषि शास्त्री, विशु अजमानी आदि युवा उपस्थित थे।


