राजनांदगांव
क्यूआर कोड को स्कैन कर मनरेगा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की बताई विधि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। जिले के राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत रोजगार दिवस का व्यापक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मनरेगा के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में क्यूआर कोड चस्पा किया गया है। ग्रामीणों को क्यूआर कोड को स्कैन कर मनरेगा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की विधि बताई गई। ग्रामीणों को अधिक से अधिक मांग पत्र ग्राम पंचायत में जमा करने, स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने तथा महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विशेष रूप से प्रेरित किया गया।
मनरेगा अंतर्गत कार्यरत शत-प्रतिशत श्रमिकों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने कहा गया। कार्यक्रम में मोर गांव-मोर पानी अभियान को और अधिक गति देने के उद्देश्य से जल संरक्षण से संबंधित अधिक से अधिक कार्यों के चयन एवं निर्माण पर जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत आजीविका संवर्धन हेतु डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, जल संग्रहण संरचनाओं एवं अन्य जल संरक्षण कार्यों के लिए हितग्राहियों एवं स्थलों के चयन पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना निर्माण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। जिससे विकास कार्यों की बेहतर योजना बनाई जा सके।
पंचायत स्तर पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को प्रारंभ करने और प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मेसन प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। मनरेगा रोजगार दिवस के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम उत्साह और जागरूकता के साथ संपन्न हुआ।


