राजनांदगांव

सीसी मेम्बर रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ
09-Dec-2025 2:47 PM
सीसी मेम्बर रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ

एमएमसी जोन इंचार्ज से मिलेगी अहम जानकारियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर।
पुलिस के समक्ष हथियार डालकर मुख्यधारा में वापस लौटे सीसी मेम्बर रामधेर से केंद्र की खुफिया एजेंसियां पूछताछ करने की तैयारी में है। 0

छत्तीसगढ़ पुलिस ने आईबी व एनआईए को पूछताछ के लिए रामधेर को सौंपने की तैयारी कर ली है। ऐसे में केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही रामधेर से नक्सल संगठन की गतिविधि से जुड़ी जानकारी लेने के लिए राजनांदगांव पहुंचेगी। रामधेर ने कल राजनांदगांव में 11 नक्सल सदस्यों के साथ आत्मसर्पण किया। एमएमसी जोन में अब नक्सलियों की संख्या गिनती की रह गई है। केंद्रीय एजेंसियों का  रामधेर से पूछताछ  करने के पीछे मकसद देश की अंदरूनी सुरक्षा चुनौतियों से जुड़ी हुई है। 

नक्सल संगठन के शीर्ष पद पर कार्यरत रामधेर न सिर्फ एमएमसी जोन में, बल्कि उत्तर बस्तर  (कांकेर-नारायणपुर) में दशकों तक बतौर टॉप नक्सली  लीडर के रूप में सक्रिय रहा है। ऐसे में अबुझमाड़ में  नक्सलियों की वर्तमान रणनीति से लेकर एमएमसी जोन में नक्सल संगठन को खड़ा करने में पीछे सक्रिय  रहे लोगों के संबंध में भी अहम जानकारी मिल सकती है। रामधेर पर एक करोड़ 5 लाख रुपए का ईनाम था।  केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य सरकार के माध्यम से राजनांदगांव के पुलिस अफसरों से संपर्क किया है।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र की पुलिस टीम भी पूछताछ के लिए पहुंचेंगी। रामधेर की वापसी से एमएमसी जोन अब लगभग खत्म हो गया है। पुलिस  रामधेर के जरिये नक्सल संगठन की कई अहम जानकारी हासिल करने के लिए कोशिश कर रही है।  रामधेर के अलावा डीवीसी मेम्बरों से भी पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट