राजनांदगांव

आपदा प्रभावितों को सहायता राशि स्वीकृत
09-Dec-2025 2:47 PM
आपदा प्रभावितों को सहायता राशि स्वीकृत

राजनांदगांव, 9 दिसंबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावितों को सहायता राशि स्वीकृत की है। डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत तालाब के पानी में डूबने से एक जनहानि होने पर 4 लाख रुपए, नाला में बहने से पानी में डूबने से एक जनहानि होने पर 4 लाख रुपए, बिच्छू के काटने से एक जनहानि होने पर 4 लाख रुपए एवं छुरिया तहसील अंतर्गत आंधी-तूफान से दीवाल गिरने से दबने से एक जनहानि होने पर 4 लाख रुपए तथा डोंगरगांव तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से 10 मकान आंशिक क्षति होने पर 40 हजार रुपए, बिच्छू काटने से एक जनहानि होने पर 4 लाख रुपए और राजनांदगांव तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से एक मकान आंशिक क्षति होने पर 4 हजार रुपए, बांधा तालाब के पानी में डूबने से एक जनहानि होने पर 4 लाख रुपए की सहायता आपदा प्रभावितों एवं उनके आश्रितों को स्वीकृत की गई है।


अन्य पोस्ट