राजनांदगांव

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम का जताया आभार
09-Dec-2025 2:45 PM
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ में जमीन की गाईड लाइन दरों में बदलाव का जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने स्वागत करते कहा कि जनता की समस्याओं के लिए प्रदेश सरकार ने त्वरित निर्णय लेते कुछ संशोधन किए हैं। जिसके लिए उन्होंने  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को साधुवाद दिया है। 

श्री राजपूत ने कहा कि सोमवार को पुनरीक्षण के संबंध में प्राप्त सुझावों, ज्ञापनों और प्रस्तावों पर व्यापक परीक्षण करने के बाद केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के नगरीय विकास, रियल एस्टेट सेक्टर और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। सरकार के इस फैसले से किसानों के साथ सभी वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा।

श्री राजपूत ने बताया कि बैठक में नगरीय क्षेत्रों में 1400 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की इंक्रीमेंटल आधार पर गणना की वर्तमान प्रणाली को समाप्त कर दिया गया है। इसका फायदा यह होगा कि अब पुन: पूर्व प्रचलित उपबंध लागू होंगे। जिसके तहत नगर निगम क्षेत्र में 50 डेसिमल, नगर पालिका में 37.5 डेसिमल और नगर पंचायत में 25 डेसिमल तक स्लैब दर से मूल्यांकन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट