राजनांदगांव
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 17 दिसम्बर तक आयोजित होगा। विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं तथा स्थगन प्रस्ताव की जानकारी समय-सीमा में भेजने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। समय-सीमा में जानकारी प्रेेषित करने राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो समस्त पत्रों का निराकरण एवं हस्ताक्षरित कर संबंधित विभाग को प्रेषित करेंगे। इनकी सहायता के लिए प्र.कार्यपालन अभियंता प्रणय मेश्राम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा विधानसभा पत्रों का निराकरण कार्य के लिए लिपिक कार्य के तहत विधानसभा पत्रों का संकलन एवं उत्तर तैयार कर प्रेषित करने लिपिकों को जवाबदारी दी गयी है। साथ ही अवकाश के दिनों के लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


