राजनांदगांव
108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों का वेतन रोकना अमानवीय-अभिमन्यु
07-Dec-2025 7:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु उदय मिश्रा ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के कर्मचारियों को दो माह से वेतन न दिए जाने का विरोध करते कहा कि यह कृत्य बेहद अमानवीय है।
एक ओर नए श्रमिक कानून में न्यूनतम रोजी से लेकर स्वास्थ सुविधाएं असंगठित सेक्टर के लिए कोई ठोस नीति सरकार नहीं बना पाई है। दूसरी ओर वेतन रोकने का कार्य कर रहे है। कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों से चर्चा करने पर जानकारी दी गई कि विगत दो माह से संचालक 108 स्वास्थ सेवाएं रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा मासिक बिल का भुगतान संचालक समिति को नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट है कि डबल इंजन की हवा निकल चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


