राजनांदगांव

लूटपाट के आरोप में 2 नाबालिक गिरफ्तार
06-Dec-2025 6:08 PM
लूटपाट के आरोप में 2 नाबालिक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर।
शहर के रामदरबार के पास बीते दिनों महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के दो हलवाईयों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो नाबालिक पर कार्रवाई की। दोनों नाबालिकों को अभिरक्षा में लेकर सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया। संघर्षरत बालकों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लाईटर वाला बटनदार चाकू, एक बाइक, एक मोबाइल व नगदी रकम जब्त किया। पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वालों की पहचान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले को सुलझाया।

मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को गोंदिया महाराष्ट्र निवासी प्रार्थी द्वारा कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने साथी के साथ गोंदिया से हलवाई (आईस्क्रीम फालूदा) बनाने ट्रेन से राजनांदगांव आया और रात्रि करीब 01 बजे बाम्बे आटो पार्टस एवं रामदरबार के मध्य ट्रेक्टर शो-रूम के पास रोड़ में मोटर साइकिल से 2 अज्ञात व्यक्ति आए और रास्ता रोककर इससे 600 रुपए और इसके साथी से 4500 रुपए तथा एक मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर धारदार चाकू से इसके साथी को वार कर चोंट पहुंचाना बताया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 731/25 धारा 126, 118 (1),  309, 3 (5) बीएनएसए 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया गया।  

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में तत्काल थाना एवं सायबर सेल स्टॉफ की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में मिले क्लू के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले 2 नाबालिक को हिरासत में लेकर पूछतछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाईटर वाला बटनदार चाकू, एक मोटर साइकिल एवं नगदी रकम तथा मोबाइल को जब्त कर 5 दिसंबर को विधिवत अभिरक्षा में लेकर प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा जोडक़र किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट