राजनांदगांव

हत्या में शामिल दो और आरोपी गिरफ्तार, तुमड़ीबोड़ में युवक की लाठी-डंडे से की थी हत्या
06-Dec-2025 6:06 PM
हत्या में शामिल दो और आरोपी गिरफ्तार,  तुमड़ीबोड़ में युवक की लाठी-डंडे से की थी हत्या

राजनांदगांव, 6 दिसंबर। तुमड़ीबोड़ क्षेत्र में एक युवक की लाठी-डंडे से हत्या के मामले में ढ़ाई माह से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। घटना के बाद से आरोपी फरार थे। हमले में जख्मी युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के दीवानभेड़ी के रहने वाली 31 वर्षीय लिलेश्वरी साहू और मनोज उर्फ युगल साहू ने गांव के ही एक युवक की किसी बात को लेकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी। इस हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ था । घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से आरोपी फरार थे। हालांकि पुलिस ने वारदात में शामिल कुछ और लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों आरोपी की  पुलिस को तलाश थी।


अन्य पोस्ट