राजनांदगांव
आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर। मध्यप्रदेश निर्मित लाखों रुपए की अलग-अलग ब्रांड के शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने वाहन समेत ठाकुरटोला के समीप पकड़ा।
बताया गया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर शहर के आरके नगर में आरोपियों को पकडऩे नाकबंदी की, लेकिन पुलिस को चकमा देकर ठाकुरटोला तक पहुंच गया। आखिरकार पुलिस ने ठाकुरटोला चौक के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने कार से मध्यप्रदेश निर्मित लगभग 3 लाख 38 हजार रुपए की कीमत के शराब जब्त किया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक कार व 3 नग मोबाइल को जब्त किया। वहीं मामले में अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काला रंग का अल्टीस गाड़ी जो तुमड़ीबोड़ से राजनांदगांव की ओर आ रहा है। जिसमें भारी मात्रा में शराब भरा हुआ है। सूचना पर आरके नगर चौक के पास नाकाबंदी पाईंट लगाकर आते-जाते वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तुमड़ीबोड़ की ओर से राजनांदगांव की ओर आ रही एक कार को रूकवाने पर उक्त वाहन के चालक तेजी से कमला कॉलेज रोड़ से कौरिनभाठा की ओर से रायपुर की ओर भाग रहे थे।
.jpg )
जिसका पीछे करते ठाकुरटोला चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे नाम-पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम मनोज आचार्य 38 साल निवासी बोरसी दुर्ग और रोशन साहू 26 साल निवासी धौराभांठा धमधा जिला बेमेतरा का रहने वाला बताया। गाड़ी तलाशी लेने पर उक्त वाहन में मेकडॉवल नंबर-01 शराब 12 नग बोतल कीमती 9600 रुपए, मेकडबलाव नं.-1 का 41 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 8231 रुपए, मध्यप्रदेश निर्मित देशी शराब 96 पौवा कीमती 10176 रुपए, रॉयल चैलेंजर गोल्डी व्हीस्की 47 नग पौवा कीमती 12220 रुपए, रॉयल स्टॉग सुपिरियर व्हीस्की 180 नग बोतल कीमती 106670 रुपए, रॉयल स्टॉग सुपिरियर व्हीस्की 138 नग पौवा कीमती 31188 रुपए, सिंगनेचर प्राईम गैंग व्हीस्की 48 नग बोतल कीमती 66768 रुपए, ओल्ड मंक 24 नग बोतल कीमती 1732 रुपए, ब्लाईंडर प्राईड प्रीमियम व्हीस्की 12 नग बोतल कीमती 16656 रुपए, ब्लाईंडर प्राईड प्रीमियम व्हीस्की 143 नग पौवा कीमती 42471 रुपए, गोवा व्हीस्की 30 नग बोतल कीमती 13860 रुपए, गोवा व्हीस्की 30 नग पौवा कीमती 3300 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त अल्टीस कार टोयोटा कंपनी कीमती करीबन 4 लाख रुपए एवं 3 नग मोबाइल कीमती करीबन 8 हजार रुपए जुमला रकम 7 लाख 46 हजार 414 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसंतपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल वारंट प्राप्त होने के पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। मामले में फरार आरोपी पम्मे सरदार व अन्य की गिरफ्तारी के लिए पृथक-पृथक टीम लगाकर सरगर्मी से पतातलाश की जा रही है।


