राजनांदगांव

अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
05-Dec-2025 6:44 PM
अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर
। अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 5 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को ग्राम सोरीटोला अंडी में आरोपियों द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर बोरतलाव पुलिस थाना से स्टॉफ द्वारा रेड कार्रवाई की गई, जो आरोपी हिरामन नेताम 50 साल निवासी सोरीटोला अंडी के कब्जे से कच्ची देशी महुआ शराब  7 बल्क लीटर कीमती 1050 रुपए और जुम्मन खान 40 वर्ष निवासी सोरीटोला अंडी बोरतलाव के कब्जे से कच्ची देशी महुआ शराब 8 लीटर कीमती 1200 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध  थाना बोरतलाव में अपराध क्र. 64/25 व 65/25  धारा 34(2) आबकारी एक्ट एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट