राजनांदगांव

लाठीचार्ज का विरोध, दुर्ग में विधायक यादव ने किया एक दिवसीय उपवास
05-Dec-2025 6:35 PM
लाठीचार्ज का विरोध, दुर्ग में विधायक यादव ने किया एक दिवसीय उपवास

 नांदगांव के युवाओं ने दिया समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, अचानक बढ़ाई गई जमीन दरों और आम जनता पर किए गए बलपूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को दुर्ग में विधायक देवेंद्र यादव ने एक दिवसीय उपवास रखा। राजनादगांव से भी उपवास स्थल पर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के सचिव विशु अजमानी अपने साथियों के साथ शामिल होकर जमीन दर में हुई वृद्धि और आम जनता के खिलाफ हुई लाठीचार्ज पर नारेबाजी करते अपना आक्रोश व्यक्त किया।

विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि हम जनता पर अत्याचार और आर्थिक बोझ बढ़ाने वाली नीतियों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। यदि सरकार ने इन्हें वापस नहीं लिया, तो हमारा संघर्ष और तीव्र होगा। हम शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठाते रहेंगे, लेकिन जनता के अधिकारों पर चोट करने वालों के खिलाफ  दृढ़ कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा कि बढ़ी हुई जमीन दरों का बोझ सीधे गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ेगा।

उन्होंने महात्मा गांधी की अहिंसा और सत्याग्रह की विचारधारा का हवाला देते कहा कि  हम शांतिपूर्ण और अहिंसात्मक तरीकों से ही अपनी आवाज उठाएंगे। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
इस दौरान पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री, प्रदेश सचिव मानव देशमुख, संजय साहू, प्रियांश भीमटे, तौसीफ अहमद गोरी, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष राहुल साहू, आशीष श्रीवास्त, अंशल श्रीवास्तव, रौनक परिहार, बादल, अभय गुप्ता सहित अन्य साथी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट