राजनांदगांव

खैरागढ़ में थाना दिवस कार्यक्रम
05-Dec-2025 6:22 PM
खैरागढ़ में थाना दिवस कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
साइबर जागरूकता थीम पर दिसंबर माह के प्रथम गुरुवार को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन केसीजी जिला पुलिस टीम द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर केसीजी पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा शामिल थे।

इस अवसर पर शासकीय व संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, ग्राम प्रमुखों और कोटवारों ने उत्साह से अपनी सहभागिता दी। थाना से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण होते देख आमजनों के चेहरे पर खुशी दिखी। साथ ही नए कानून एवं महिला संबंधित कानून के साथ स्थानीय समस्याओं के बारे में विशेष चर्चा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान जिला पुलिस टीम द्वारा जिले के सभी थानों व चौकी में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया। इसके परिपालन में 4 दिसंबर को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों और आमजनों को थानों में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं, शिकायतों व सुझाव पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में एसपी श्री शर्मा ने आमजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। साथ ही साइबर फ्रॉड एवं नए आपराधिक कानून के संबंध में जानकारी, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के अलावा साइबर अपराध संबंधित जानकारी दी गई।

साइबर संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों व वार्डों में साइबर जागरूकता व यातायात जागरूकता का आयोजन करने आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु पुलिस स्टाफ  के साथ-साथ आम नागरिकों को मवेशियों को उचित स्थानों पर सुरक्षित रखने की हिदायत दिया गया, ताकि हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
एएसपी ने ठेलकाडीह एवं गातपार में, अनुविभागीय अधिकारी गंडई द्वारा थाना छुईखदान एवं जालबांधा में, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना गंडई एवं मोहगांव में, साइबर सेल प्रभारी द्वारा थाना साल्हेवारा एवं बकरकट्टा में उपस्थित देकर क्षेत्रांतर्गत आए समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही नए आपराधिक कानून के बारे में जानकारी देकर सायबर क्राईम/फ्रॉड के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही इनसे बचाव के लिए उपाय बताए गए।


अन्य पोस्ट