राजनांदगांव

निगम की टीम ने दो दिन में पकड़े 14 मवेशी
05-Dec-2025 5:56 PM
निगम की टीम ने दो दिन में पकड़े 14 मवेशी

शिकायत पर दर्जनभर मवेशी पकड़ रेवाडीह कांजी हाउस पहुंचाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी नगर निगम सीमाक्षेत्र के चौक- चौराहों में घूमते रहने एवं बैठे रहने से यातायात बाधित होने एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओं के लिए भी घातक है, क्योंकि दुर्घटना से मवेशी घायल हो जाते हैं। कई मवेशियों की मृत्यु भी हो जाती है। दुर्घटना से बचाने नगर निगम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही निदान 1100 में प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी मवेशी पकड़ा जाता है। अभियान के तहत बुधवार और गुरुवार को चौक-चौराहों में 14 घुमंतू एवं बैठे मवेशी पकडक़र कन्हारपुरी कांजी हाउस पहुंचाया गया। इसके अलावा आमजनों द्वारा निदान 1100 में शिकायत करने पर 12 मवेशी पकड़ रेवाडीह कांजी हाउस पहुंचाया गया।

मवेशियों को पकडऩे शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने नगर निगम में टीम गठित किया। गठित टीम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाकर मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने समझाईस दी जा रही है। समझाईस उपरांत भी कुछ मवेशी मालिक अभी भी मवेशी खुला छोड़ देते हंै, उन पर अब अर्थदंड अधिरोपित कर मवेशी छोडऩे की कार्रवाई की जाती है।

नगर निगम की घुमंतू मवेशियों को पकडऩे गठित टीम चौक-चौराहों से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई के तहत बुधवार को दिवस गंज चौक, बसंतपुर जिला अस्पताल, क्लब चौक, कमला कॉलेज चौक, आरके नगर से घुमंतू एवं बैठे 8 मवेशी तथा गुरुवार को सहदेव नगर, गौरव पथ, महेश नगर, गंज मंडी के सामने, महामाया चौक सेे 6 घुमन्तू बैठे मवेशियों को पकडक़र कन्हारपुरी कांजी हाउस में रखा गया है। इसी प्रकार निदान 1100 में आमजनों द्वारा  किए गए शिकायत के आधार पर शहर के विभिन्न स्थानों से 12 मवेशी पकड़ रेवाडीह काजी हाउस में रखा गया है, जहां से उन्हें छोडऩे पर 570-570 रुपए संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोड़ा जाएगा।


अन्य पोस्ट