राजनांदगांव

मक्का से भरे ट्रक में लगी आग
05-Dec-2025 3:53 PM
मक्का से भरे  ट्रक में लगी आग

टायर फटने से हुआ हादसा, खैरागढ़ के साल्हेवारा का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 दिसंबर। खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा घाट में मक्का से भरे  एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना में जनहानि नहीं हुई है। चालक व सहचालक दोनों सुरक्षित हैं। साल्हेवारा पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा घाट में चढ़ाई के दौरान आज सुबह एक ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में मक्का भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि टायर फटने से ट्रक में आग लग गई। हादसे में ड्राईवर और सह-चालक सुरक्षित है। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। खैरागढ़ एएसपी नितेश गौतम के मुताबिक टायर फटने से हादसा हुआ है। ट्रक को आग से नुकसान पहुंचा है। जबकि जनहानि नहीं हुई है।

 


अन्य पोस्ट