राजनांदगांव

9 - 24 को विशेष शिविर, गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी जांच
04-Dec-2025 4:25 PM
9 - 24 को विशेष शिविर,  गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत राजनांदगांव जिले में गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 एवं 24 तारीख को विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है तथा प्रत्येक सप्ताह फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जा रही है एवं प्रसव के 15 दिन पूर्व उनके घर प्रति दिवस मितानिनों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। जिले में विशेष पहल करते हुए निजी संस्थानों से समन्वय कर हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसके अंतर्गत विधि डायग्नोस्टिक सेंटर में निजी सोनोलॉजिस्ट डॉ. अमित मोदी द्वारा 6 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी जांच की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल आयोजन से जिले में मातृ मृत्युदर में कमी लाने और सुरक्षित मातृृत्व सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच, उपचार एवं परामर्श प्रदान करना है। इस अभियान अंतर्गत उन महिलाओं की जांच की जाती है, जिनका पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ हो, पहले गर्भपात या मृत शिशु का जन्म हुआ हो, जिनका वजन व ऊंचाई कम हो, कम उम्र में गर्भधारण किया हो, गंभीर एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह या किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो।
 महिलाओं हेतु सोनोग्राफी जांच कराए जाने की सलाह दी जाती है। जिससे गर्भवती महिलाओं की निदानिक स्थिति के अनुसार उचित देखभाल संभव हो सके।
 


अन्य पोस्ट