राजनांदगांव

कंचनबाग क्षेत्र में पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत पर आयुक्त ने किया निरीक्षण
04-Dec-2025 4:20 PM
कंचनबाग क्षेत्र में पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत पर आयुक्त ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
 नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा लखोली, राहुल नगर और गौरीनगर में पहुंचकर पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाई का जायजा लेकर वार्डवासियों से चर्चा की। कंचनबाग टंकी में पानी कम मात्रा में भरने तथा नल में पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत पर आयुक्त ने वालमेन से कहा कि वाल्व खोलने के पश्चात पानी सप्लाई क्षेत्र में घुमकर पाईप लाइन की जांच करें, गंदे पानी, कम पानी आने या किसी प्रकार की कमी पर संबंधित अधिकारी को अवगत कराएं। इसी प्रकार उन्होंने गौरीनगर में पानी सप्लाई देख अमृत मिशन के अव्यवस्थित पाईप लाइन को व्यवस्थित करने कहा।

श्री विश्वकर्मा ने पेयजल सप्लाई के अलावा साफ-सफाई का निरीक्षण कर राहुल नगर में लोगों से सफाई संबंधी चर्चा कर घर का कचरा रोड, नाली में नहीं डालकर घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदीयों को देने समझाईश दी।  उन्होंने घर के आसपास साफ -सुथरा रखने, वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने सहयोग करने कहा तथा सार्वजनिक शौचालय एवं तालाबों के आसपास साफ-सफाई रखने वार्ड प्रभारी को निर्देशित किया।

इसी तरह आयुक्त ने गौरीनगर में साफ-सफाई का निरीक्षण कर प्रतिदिन सुबह समय में उपस्थिति लेकर उपस्थित कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करने वार्ड प्रभारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सघन बस्ती में प्रतिदिन गलियों एवं नालियों की नियमित सफाई कर कचरा उठाएं।  उन्होंने गौरीनगर मैदान एवं उद्यान में उगे कटीली झाडिय़ां काटने तथा वार्ड में सफाई के पश्चात उद्यान व मैदान की भी सफाई कराने निर्देशित किया। बंद शौचालय देख आवश्यक मरम्मत कर चालू कराने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किए। इसी प्रकार गौरीनगर तालाब के आसपास सफाई कर विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने कहा।


अन्य पोस्ट