राजनांदगांव
दो युवक आपस में भिड़े, जख्मी युवक सुबह शिकायत करने पहुंचा थाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर। राजनांदगांव शहर में चाकूबाजी की एक और घटना सामने आया है। बीती रात को दो युवकों की आपसी लड़ाई उस वक्त हिंसक वारदात में बदल गई, जब एक युवक ने दूसरे पर चाकू जैसे हथियार से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जख्मी युवक और आरोपी कल देर रात तक बैठे हुए थे। इसी बीच दोनों में कहा-सुनी हो गई और बातचीत सीधे चाकूबाजी की घटना में तब्दील हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के तुलसीपुर में गुजरी रात को युवराज राजपूत और प्रकाश राजपूत के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। आपसी बहसबाजी के दौरान प्रकाश राजपूत ने युवराज राजपूत पर चाकूनुमा हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में धुत्त थे। चाकू के हमले से जख्मी हुआ युवक रात को सो गया। सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह खून से सना हुआ था। परिजन सीधे कोतवाली थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि हिंसक वारदात हुई है। घायल युवक को चिकित्सकीय मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि जख्मी युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में कुछ मामलों में अपराध दर्ज है। घायल युवक युवराज पर कुछ माह पहले जेल में भी विवाद के चलते हमला हुआ था। इस तरह पुलिस न सिर्फ आरोपी प्रकाश राजपूत, बल्कि युवराज राजपूत के खिलाफ भी घटना के संबंध में जांच कर रही है।


