राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। सट्टा खिलाने वाली आरोपिया के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपिया के कब्जे से पुलिस ने नगदी रकम, दो नग सट्टा-पट्टी एवं दो नग मोबाइल जब्त किया। वहीं लंबे अरसे से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इसके साथ ही हो-हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई की। अनावेदक को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपिया दुर्गा देवांगन 48 साल निवासी सागरपारा मजार के पास के कब्जे से नगद 3 हजार रुपए, दो नग सट्टा एवं घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपिया का कृत्य धारा सदर का घटित पाए जाने पर बसंतपुर थाना में अपराध क्र. 572/25 धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्रवाई कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इधर बसंतपुर थाना के अपराध में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी सौरभ मानिकपुरी 22 साल निवासी चौखडिय़ापारा एवं टेमन साहू 24 साल निवासी कन्हारपुरी को गिरफ्तार कर अलग-अलग न्यायालय में पेश किया गया। वहीं गुरूद्वारा चौक के पास हो-हुडदंग करने वाले अनावेदक संतोष राजपूत 35 साल निवासी बासपारा जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


