राजनांदगांव
युगांतर में वार्षिक खेल दिवस का शानदार समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का समारोह संजीवनी नर्सिंग होम हार्ट केयर हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राघव वर्मा एवं आशा डेंटल क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ. शिरीष गोयल के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में युगांतर के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारत में छाए हुए हैं। इसका श्रेय यहां के प्रबंधन के साथ-साथ पूरे स्पोट्र्स डिपार्टमेंट को जाता है। प्रबंधन और स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के अथक मेहनत की बदौलत ही युगांतर का परचम अबाध गति से आकाश में लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थी को अनुशासन के साथ-साथ जीवन जीने की कला सिखाता है।
डॉ. शिरीष गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को सदा अनुशासित और फिट रहना चाहिए। विद्यार्थी का कुशल स्वास्थ्य ही उसे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाता है। विगत 19 नवंबर से जारी विविध खेल गतिविधियों का समापन हर्षोल्लास से हुआ। इस दौरान सत्यम, शिवम, सुंदरम, मधुरम हाउस के विद्यार्थियों के बीच 100 मीटर तथा 400 मीटर रिले रेस हुई। प्री प्राइमरी और प्राइमरी विभाग के विद्यार्थियों के बीच भी बेहतरीन रनिंग इवेंट्स हुए। जिसमें अंब्रेला रेस, अल्फाबेट रेस, डक रेस, बनी रेस, ऑबस्टेकल रेस ने खूब वाहवाही बटोरी।
इसी तरह गल्र्स एण्ड ब्वॉय मिक्स बैलेन्स इट टू विनिट रेस, हनी बी बज टू द फिनिश रेस, द साइलेंट हीरो स्प्रिट चार्ली रेस, केमल रेस, गल्र्स हूप एण्ड स्कूप रेस, ब्वॉय स्टीपल चेस रेस ने भी तालियां बटोरी। मदर्स के रनिंग इवेंट्स में प्रथम विधि बेलावाला, द्वितीय जहाबिया अली, तृतीय संजना जैन तथा फादर्स के रनिंग इवेंट्स में प्रथम संग्राम निषाद, द्वितीय याकूब अली, तृतीय नवीन तिवारी रहे। यही नहीं विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट, पीटी ड्रिल तथा खेलकूद से परिपूर्ण नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियां भी हुई। समारोह में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मशाल को हाथ में लेकर विशालकाय ग्राउंड की परिक्रमा किया। अतिथियों ने खुली जीप में परेड स्थल का भ्रमण करते देश के नौनिहालों का सैल्यूट करते अभिवादन किया। विद्यार्थियों ने खिलाड़ी भावना से जुड़ी शपथ लेकर अपनी प्रभावी खिलाड़ी भावना को प्रकट किया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्टता तथा सांस्कृतिक विशिष्टता के कारण राजनांदगांव का नाम पूरे विश्व में विख्यात है। युगांतर भी राजनांदगांव की इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इस दौरान गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी डॉ आंचल सदानी तथा डॉ. राज लड्ढा का सम्मान भी किया गया। डॉ. आंचल सदानी ने कहा कि युगांतर की यादें अविस्मरणीय है।
इस दौरान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने अजय सिंगी, अखराज कोटडिया, विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, नरेंद्र कोटडिया, विनोद सदानी, राजकुमार अग्रवाल, विनिता तिलवानी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण तथा उनके पालकगण उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा मेघानी ने किया।


