राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने रविवार को दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में सुबह मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रभारी सह मुख्य वॉलीबॉल कोच केसी त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रति रविवार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पूरे भारत में फिट इंडिया सायकल रैली का आयोजन किया जाता है। जिसमें आज मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। संयुक्त संचालक डॉ. उषा किरण बड़ाईक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि समेत मीडियाकर्मियों ने फिट इंडिया संडे साइकिल रैली कार्यक्रम में शामिल होने प्रेरित किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सांईं ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ी एवं स्टाफ सुकदेव राउत, मुन्नालाल जायसवाल, अर्चना देवी चौधरी, वीरेंद्र सिन्हा, लेखराम देवांगन, जय हिंद निषाद, कुमारू राम पटेल एवं राधा राजपूत उपस्थित थे।


