राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। शहर में संचालित एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक द्वारा 11वीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने शिक्षक के रवैये को लेकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने कोचिंग सेंटर के शिक्षक को हिरासत लिया और बाद में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक एक कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आते ही सेंटर में हडक़ंप मच गया। शिक्षक ने जिस छात्रा के साथ यह हरकत की, वह उसकी शिष्या है। पुलिस का कहना है कि छात्रा ने क्लास में एक सवाल शिक्षक से किया था। उसके जवाब में शिक्षक ने उसे बैड टच करना शुरू कर दिया। उसकी हरकतों को भांपते छात्रा वहां से निकल गई और सीधे पुलिस से शिकायत कर दी। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद फौरन शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करते उसे गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर शिक्षक को जेल भेज दिया गया।


