राजनांदगांव
थानों का आकस्मिक निरीक्षण जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। जिले की पुलिस कप्तान ने आधी रात सोमनी थाना में आकस्मिक दबिश देकर थाना स्टाफ की कार्यप्रणाली, थाना की स्वच्छता, रखरखाव , स्टॉफ का अनुशासन एवं समयबद्धता और रात्रि गश्त टीम की वास्तविक स्थिति और टीम ड्यूटी पर बाहर है अथवा नहीं, बैरक, पुलिस स्टॉफ के आवासी सुविधाओं का निरीक्षण किया। इससे पहले पुलिस कप्तान ने बसंतपुर थाना का भी आकस्मिक निरीक्षण कर फरियादियों व पुलिस स्टॉफ की समस्याएं सुनी थी।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा ने 29 नवंबर की रात्रि लगभग 11 बजे सोमनी थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना स्टॉफ के कार्यकलाप एवं कार्यप्रणाली, थाना की स्वच्छता एवं रखरखाव की स्थिति, स्टॉफ का अनुशासन एवं समयबद्धता, रात्रि गश्त टीम की वास्तवकि स्थिति, टीम ड्यूटी पर बाहर है अथवा नहीं समेत अतिरिक्त बैरक एवं पुलिस स्टॉफ के आवासीय सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। एसपी ने ड्यूटी के दौरान किसी भी कर्मचारी द्वारा शराब सेवन किए जाने की भी जांच की गई। जिसमें सभी कर्मचारी अनुशासन की स्थिति में पाए गए। एसपी ने रात्रि में सप्राइज चेक कर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से चर्चा की और भविष्य में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
स्टॉफ की सुनी थी समस्याएं
एसपी अंकिता शर्मा ने बीते 26 नवंबर को बसंतपुर थाना का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना में रखे विभिन्न अभिलेख, जैसे व्हीसीएनबी, रोजनामचा, अन्य रजिस्टर, लंबित अपराध, मालखाना एवं सीसीटीएनएस कक्ष का विस्तृत अवलोकन किया तथा लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, जवानों की वेशभूषा, सशस्त्रागार और रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया था। साथ ही थाना में जब्त वाहनों के समय पर निराकरण के हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए। वहीं थाना में उपस्थित फरियादियों से एसपी ने सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। संबंधित मामलों के निराकरण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना में तैनात महिला पुलिस स्टाफ से भी एसपी ने चर्चा की और उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।


