राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार पुलिस से प्राप्त सूचना पर शुक्रवार को प्रशासनिक टीम द्वारा ग्राम जबरटोला (भर्रीटोला) में कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार शुभांगी गुप्ता सहित राजस्व एवं पुलिस अमला उपस्थित रहे। जांच के दौरान दो पिकअप वाहनों में कुल 58 क्विंटल धान पाया गया। जिसमें से केवल 48 क्विंटल धान का ही अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत किया गया।
वाहन चालक, वाहन प्रभारी एवं क्रयकर्ता से पूछताछ में अनुज्ञा पत्र की शर्तों तथा धान परिवहन के संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया और अनुज्ञा की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। प्राथमिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि वाहन पखांजुर से आ रहा था, लेकिन धान कहां ले जाया जा रहा था, यह स्पष्ट नहीं किया जा सका। पुलिस गश्त के दौरान संदेह के आधार पर वाहनों को रोका गया था। स्थिति को गंभीर मानते प्रशासनिक टीम ने कुल 58 क्विंटल धान तथा दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए संबंधित थाने के सुपुर्द किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध परिवहन और अनियमित धान खरीदी-बिक्री पर जिले में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


