राजनांदगांव
हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
29-Nov-2025 4:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 29 नवंबर। बजरंगपुर नवागांव हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार चौकी चिखली के धारा 296, 333, 189(4), 191(2), 191(3), 103(1), 109(1) बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के आरोपी अभय मिश्रा 21 साल निवासी तुलसीपुर बख्तावर चाल घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। 28 नवंबर को सूचना पर ग्राम गठुला से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। घटना में शामिल अन्य 09 आरोपियों एवं 02 अपचारी बालक को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा एवं संरक्षणात्मक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


