राजनांदगांव
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर की नारेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। युवा कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर निगम राजनंादगांव का घेराव कर फर्जी जांच रिपोर्ट बंद करो के नारे लगाते ब्लैंक ब्लड सैम्पल कंटेनर दिखाकर प्रतिकात्मक विरोध दर्ज कराया।
युवा कांग्रेस ने आरोप लगया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) मरीजों का रक्त सैम्पल लिए बिना ही सीबीसी, शुगर, कैल्शिम जैसी ब्लड रिपोर्ट थमा रही है। यह स्वास्थ्य सेवा नहीं जनता की उम्मीदों से खेलता एक संगठित स्कैम है। युवा कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।
श्री शास्त्री ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि राज्य में शहरी स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिटस (एमएमयू) में गंभीर अनियमितताएं सामने आई है। कई जांच बिना रक्त सैंपल तैयार की जा रही है। जिससे स्वास्थ्य प्रणाली में गड़बड़ी जनता की जान को खतरा है और सरकारी व्यवस्था में फर्जी आंकड़े सहित धन का दुरूपयोग हो रहा है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते कहा कि मामले की तुरंत स्पेशल जांच कमेटी द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए, जांच पूरी होने तक एमएमयू के संचालन की समीक्षा और आवश्यकतानुसार अस्थाई रोक लगाए, संलिप्त अधिकारियों और एजेंसी संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान अभिमन्यु मिश्रा, मानव देशमुख, विशु अजमानी, हर्ष खोब्रागढ़े, शुभम कसार, आशीष रामटेके, संदीप सोनी, विनोद बमभोले, डेविड साहू, तौसीफ रजा, संदीप डहरे, राजा यादव, जीत मेश्राम, दीनू साहू, रोहित कोचरे, प्रमोद मारकंडे, आशीष श्रीवास्तव, अंसल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र वासनिक, अभी गुप्ता, रौशन परिहार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।


