राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। जिले के लालबहादुर नगर क्षेत्र में एक तेज गति में आ रही एक मालवाहक ने बाइक सवार दंपति को अपने चपेटे में ले लिया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति बुरी तरह से जख्मी हुआ है। घटना गुरुवार शाम की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंगलानी गांव के रहने वाले 46 वर्षी मीतूराम यादव अपनी पत्नी सीताबाई के साथ एक निजी काम के सिलसिले में लालबहादुर नगर पहुंचे थे। वापसी में दोनों जब गांव लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने दंपति की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक समेत गिर गए। इस घटना में पत्नी के सिर में गंभीर चोंट पहुंची।
अत्याधिक रक्तस्राव होने के चलते उसकी मौत हो गई। जबकि पति को गंभीर चोट पहुंची है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिचोला पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर मालवाहक की खेाजबीन शुरू कर दी है।


