राजनांदगांव

खिलाडिय़ों ने शहीदों और अभिनेता धर्मेन्द्र को दी श्रद्धांजलि
28-Nov-2025 11:01 PM
खिलाडिय़ों ने शहीदों और अभिनेता धर्मेन्द्र को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
एक्सपर्ट जिम समिति के पदाधिकारियों ने 2008 में मुम्बई के होटल ताज में आतंकवादी हमले में शहीद नागरिकों और वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर अर्पित की।  साथ ही सुपरस्टॉर नेता धर्मेन्द्र सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मनीष सिंह गौतम, डॉ.रोहन सोनकर, तामेश्वर बंजारे,  गोविन्द निषाद,  गौरव कुमार,  शशांक पटेल,  लता साहू,  वैदेही साहू,  नंदनी साहू,  पायल रजक, निकिता बंजारे, साक्षी तेजवानी, रेनु रामटेके,  खुशाल सिन्हा, युवराज सोनवानी, सुशांत चौबे, आकाश साहू,  मनीष वैष्णव, चुरामन रजक, समीर साहू, तरूण साहू, हेमंत यादव,  तारजन साहू, रोशन सोनकर,  भावेश साहू, लोहित साहू, तानिया बंजारे, एकता बंजारे, लक्ष्य कुमार बंजारे,  संध्या बंजारे आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी  तामेश्वर बंजारे ने दी।


अन्य पोस्ट