राजनांदगांव
फल खरीदने के बहाने घटना को दिया था अंजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर। फल दुकान संचालक के गर्दन में चाकू रखकर दुकान के गल्ले से हजारों रुपए लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी बरामद किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने लिखित आवेदन दिया कि मोहारा लक्ष्मी मार्केट के पास फल दुकान का संचालन करता है। 25 नवंबर को दोपहर लगभग 02 बजे स्कूटी सवार दो व्यक्ति उसके दुकान में फल खरीदने के लिए रूके, जो फल खरीदने के बहाने दुकान में आए और पैसा मांगने लगे, पैसा नहीं देने पर मारपीट करने लगा और अपने पास रखे धारदार चाकू को इसके गर्दन में रखकर गल्ले में रखकर नगदी रकम 4 हजार 500 रुपए को लूटकर भाग गए। इस पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 554/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाइ्र करते आरोपियों के निश्चित ठिकानों में दबिश देकर आरोपी सूरज सिंह ठाकुर 20 साल निवासी बंगाली चाल और आदित्य यादव 21 साल निवासी बंगालीचाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया। साथ ही लूट में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया। आरोपी का न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।


