राजनांदगांव
राजनांदगांव, 26 नवंबर। खैरागढ़ यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान छेड़ दिया। वहीं यातायात नियमों का पालन करने वाहन चालकों को समझाईश दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस द्वारा छोटी-बड़ी एवं मध्यम वाहनों की चेकिंग के साथ ही दोपहिया वाहनों में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिससे बीते 12 दिनों में दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 57 प्रकरणों में 12 हजार 600 रुपए की चालानी कार्रवाई की। पुलिस ने खैरागढ़ शहर सहित शहर के बाहर भी अलग-अलग चौक-चौराहों पर आकस्मिक सघन वाहन चेकिंग पाईंट लगाकर तीन सवारी मोटर साइकिल चलाने वालों के विरूद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कार्रवाई के साथ समझाइश देकर दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने व दोपहिया वाहन में तन सवारी से सडक़ दुर्घटना से नुकसान के संबंध में बताकर जागरूकता लाने सभी वाहनों में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने समझाइस देकर जागरूक किया।


