राजनांदगांव
एएसपी ने संचालकों को दी आवश्यक हिदायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। ई-कामर्स ऑनलाइन शॉपिंग संस्थानों के संचालकों की एसपी कार्यालय में बैठक ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निेर्दशन में एएसपी राहुल देव शर्मा ने 7 अगस्त को एसपी कार्यालय के सभागृह में जिले में संचालित ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग संस्थानों व दुकानों के संचालकों एवं मैनेजरों की बैठक ली। बैठक में लाईटरगन, ऑर्टिफिशियल पिस्टल, पेपर स्प्रे एवं चाकू (घरेलू उपयोग को छोडक़र) प्रतिबंधित दवाएं आदि के ऑनलाइन आर्डर एवं डिलवरी किए गए सामान के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
बताया गया कि इस प्रकार के सामान से समाज में हिन्सा व भय का वातावरण स्थापित होता है, जिसे रोकने में पुलिस को सहयोग करें और दुकानों में काम करने वाले डिलवरी बॉयों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के पश्चात ही उन्हें काम पर रखने की हिदायत दी गई। ऐसे संदिग्ध सामान की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में एएसपी राहुल देव शर्मा, सायबर सेल से सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद लाउत्रे व जिले के ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग संस्थानों व दुकानों के संचालकों एवं मैनेजरों आदि कुल 8 संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


