राजनांदगांव

झूठ की बुनियाद पर लागू कैशलेस ट्रीटमेंट योजना-रूपेश
07-Jun-2025 4:03 PM
झूठ की बुनियाद पर लागू कैशलेस ट्रीटमेंट योजना-रूपेश

छग में बदहाल स्वास्थ सुविधा, वहीं दम तोड़ती केंद्रीय योजना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के झूठ पर प्रहार करते कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं में भी भाजपा सरकार आम जनता के साथ जो धोखा कर रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। 5 मई से केंद्र सरकार द्वारा दुर्घटना में आहत व्यक्तियों के कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम लागू करने के एक माह बाद भी छग की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो आम जनता के साथ अन्याय है। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्रेय के लिए 23 मई से प्रदेश में कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम लागू होने का झूठ प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ आम जनता को भी धोखा देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना में मृत्यु दर को कम करने एवं तत्काल इलाज के लिए केंद्र सरकार ने कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए या सात दिवस तक इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में लागू करने की बात कही है, लेकिन यह महत्वपूर्ण जीवनरक्षक योजना को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार कागजों ही में लागू कर वाहवाही लूट रही है, क्योंकि अस्पतालों को भी यह पता नहीं की इस योजना के अंतर्गत हुए इलाज कैसे होगा या इलाज की क्लेम राशि कैसे प्राप्त होगी।
दुबे ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हेड इंजरी, हड्डी फैक्चर, मल्टीपल इंजरी सहित अन्य गंभीर चोट आती है। वैसी स्थिति में इन चोटों के का इलाज सिर्फ  मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटलों में ही संभव है, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में ना तो न्यूरो सर्जन है और नहीं पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक है।
 
 

विशेषकर हेड इंजरी के मरीज को एक से डेढ़ घंटे के बीच समुचित चिकित्सा आवश्यक होती है और ऐसी दशा में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटलों के अलावा अन्य अस्पताल में ले जाने पर उन्हें रेफर करने पर ही घंटों समय लगते हैं। जिसके चलते भी इस योजना का लाभ तात्कालिक रूप से मिलना संभव नहीं है। ऐसी दशा में यह योजना छग में यह योजना झूठ की बुनियाद पर कागजों में लागू की गई है। इससे यह साबित होता है कि राज्य की भाजपा सरकार को आम जनता के हितों और स्वास्थ्य से कोई सरोकार न होकर के झूठ की बुनियाद पर सरकार चल रही यह सार्वजनिक हुआ है।


अन्य पोस्ट