राजनांदगांव

कंटेनर चोरी, आरोपी गिरफ्तार
07-Jun-2025 3:42 PM
कंटेनर चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा में एक ढाबा के पास से कंटेनर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के कंटेनर को बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के केलाबाड़ी निवासी जाहिद खान ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रिलायंस ट्रेवल्र्स कंपनी में गैरेज इंचाज का कार्य करता है। कंपनी द्वारा बालाजी ट्रांसपोर्ट पुणे महाराष्ट्र से एक कंटेनर को जनवरी 2025 में खरीदे थे, जिसे ग्राम देवादा में पीएनआर ढाबा के पास रखे थे, जिसे बीच-बीच में आकर चेक करते थे। 21 मई को चेक करने पर कंटेनर नहीं मिला, तब आसपास के लोगों से पता किए तो कोई पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 106/2025 धारा-303(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
 

सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी व माल मशरूका का लगातार पतासाजी किया जा रहा था। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी व माल मशरूका के संबंध में तकनीकी साक्ष्य के सहयोग से आरोपी जितलाल साहनी को बारामती पुणे महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो 22 अप्रैल को कंटेनर को चोरी कर ले जाना बताया और अपने परिचित के राजेन्द्र यादव के दुकान सामने दुर्ग में रखना बताया है, जिसे आरोपी के निशानदेही पर बरामद कर विधिवत कार्रवाई किया गया। आरोपी द्वारा धारा 303(2) बीएनएस का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी जितलाल साहनी 31 साल साकिन सलेमपुर डुमरीया थाना चेहराकाला जिला वैशाली बिहार हाल बारामती पुणे महाराष्ट्र को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।


अन्य पोस्ट