राजनांदगांव

समर्पित दर्जनभर नक्सलियों पर था
एक करोड़ 12 लाख ईनाम घोषित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस के समक्ष दर्जनभर ईनामी नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया। समर्पित नक्सलियों पर एक करोड़ 12 लाख रुपए ईनाम घोषित था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सपना उर्फ सपनाक्का उर्फ स्वप्ना उर्फ पापक्का बुचय्या चौधरी (डिव्हीसीएम इंद्रावती एरिया) 55 वर्ष गढ़चिरौली, रामदस उर्फ झिटकुराम उर्फ चिन्नाजी उर्फ सोमाजी उर्फ रामजी मटकुवरसिंग हलामी (डिव्हीसीएम कुतुल एरिया कमिटी), 55 वर्ष गढ़चिरौली, शिवलाल उर्फ सुकलु सनकु पदा (डिव्हीसीएम कुतुल दलम) 60 वर्ष गढ़चिरौली, पुष्पा उर्फ शामबत्ती नांगसाय होली (डिव्हीसीएम कुतुल एरिया कमेटी) 55 वर्ष गढ़चिरौली, कोसा कुम्मा गोटा (कमांडर कुतुल दलम), 35 वर्ष नारायणपुर, दुर्गी उर्फ रम्मी चिन्ना विडपी (उप कमांडर अहेरी दलम) 35 वर्ष गढ़चिरौली, अजय उर्फ भीमा सोमडू मुचाकी (उप कमांडर राही दलम) 27 वर्ष बीजापुर, संगिता उर्फ मसरी दोगे आत्राम (एसीएम सप्लाय टीम) 40 वर्ष गढ़चिरौली, सविता उर्फ सुनिता भिमा नरोटे (एसीएम भामरागढ़ दलम) 35 वर्ष गढ़चिरौली, अंजु उर्फ छाया दसरू वड्डे (एसीएम, पश्चिम सब झोनल टेलर टीम) 25 वर्ष गढ़चिरौली, अरूणा उर्फ सोमारी उर्फ प्रिती येर्रा तलांडी (एसीएम डॉक्टर टीम) 30 वर्ष गढ़चिरौली एवं दिलीप उर्फ सुधाकर कारू मोहंदा (सदस्य कंपनी क्र. 10) 28 वर्ष गढ़चिरौली शामिल है।