राजनांदगांव
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
05-Jun-2025 8:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 5 जून। छुईखदान के शराब दुकान स्थित चखना दुकान में एक व्यक्ति से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार एक जून को शासकीय ठेका चखना दुकान में दुकान बंद होने के बाद अहाता में मृतक जाहिद खान के सोने और घर नहीं जाने की बात पर गाली-गलौज करने से चखना दुकान के राकेश जायसवाल ने हाथ-मुक्का एवं बांस के डंडा से जाहि खान को मारपीट किया था। जिससे 2 जून को जाहिद खान की छुईखदन अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस टीम केसीजी द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते थाना छुईखदान में धारा 103(1) भान्यास के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी राकेश जायसवाल के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 3 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे