राजनांदगांव

फैक्ट्री मजदूर की मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका
05-Jun-2025 4:38 PM
फैक्ट्री मजदूर की मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

राजनांदगांव, 5 जून। सोमनी इलाके के टेडेसरा में संचालित एक कारखाने के मजदूरों के कमरे में एक लाश सड़ी-गली हालत में मिली है। पुलिस की निगाह में प्रथम दृष्टया हत्या लग रहा है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच करेगी। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक टेेडेसरा स्थित पीएस स्टील प्राईवेट लिमिटेड के कारखाने में मजदूरों के रहने के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। जिसमें एक मजदूर धर्मेन्द्र कुमार की लाश सड़ी-गली स्थिति में मिली। बताया जा रहा है कि उक्त शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। बगल के रहने वाले मजदूरों ने बदबू आने के बाद घटना की जानकारी प्रबंधन को दी।

बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र कुमार मूलत: उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह दो साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था।

फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस का कहना है कि शनिवार से मृतक काम से नदारद था। इसके बाद घटना की जानकारी सामने आई। कमरे से बदबू उठने के बाद  प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। प्रथम दृष्टया पुलिस ने मामले को हत्या मान लिया है। उस आधार पर जांच चल रही है। जिस कमरे से दुर्गंध आ रही थी, उसमें ताला लगा हुआ था। इस आधार पर अन्य मजदूर धर्मेन्द्र के अवकाश में होना मान रहे थे।

बताया जा रहा है कि सोमनी पुलिस ने मामले को लेकर फॉरेसिंक टीम की मदद ली है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच होगी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या लग रहा है।


अन्य पोस्ट