राजनांदगांव

105 वाहन चालकों से 65 हजार जुर्माना
05-Jun-2025 3:54 PM
105 वाहन चालकों से 65 हजार जुर्माना

 शहरी व ग्रामीण इलाकों में कॉम्बिंग गश्त अभियान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 जून। अपराधों पर लगाम लगाने शहर में कॉम्बिंग गश्त के माध्यम से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते 105 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई तथा एक आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की। गश्त के दौरान पुलिस ने लखोली, कन्हारपुरी, नंदई चौक, मोहारा आक्सीजोन के आसपास एवं शहर के हाटबाजार, गली-मोहल्लों में संदिग्ध लोगों की जांच की।

इधर शहर के  अलग-अलग थानों की पुलिस रात्रि भ्रमण कर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया। वहीं लालबाग, घुमका एवं ओपी सुरगी पुलिस द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त किया गया। इधर थाना बसंतपुर, डोंगरगढ़, ओपी चिखली एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 105 प्रकरणों में 105 वाहन चालकों से 65 हजार 800 रुपए जुर्माना कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं चेकिंग के दौरान धारदार हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। इधर पुलिस ने  रात्रि में अनावश्यक घूमने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के संकेत दिए।

 

मिली जानकारी के अनुसार 3-4 जून की दरम्यानी रात को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक नेतृत्व में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेन्द्र सिंह व बसंतपुर  थाना प्रभारी एमन साहू द्वारा अपने दल-बल के साथ लखोली, कन्हारपुरी, नंदई चौक, मोहारा आक्सीजन जोन के आसपास संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल 13 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कर्रवाई की। जिसमें 02 वाहनों में मॉडिफाईड साईलेंसर, 4 वाहनों में नियमानुसार नंबर न लिखा होना, स्पष्ट नंबर न लिखा होना, 7 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही चेकिंग के दौरान एक युवक आरोपी दामेश साहू  20 वर्ष निवासी टेडेसरा द्वारा रात्रि में आने-जाने वाले आम राहगीरों को चाकू दिखाकर डरा-धमका रहा था, जिसे पकडक़र  थाना बसंतपुर में आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।इसी प्रकार थाना बसंतपुर सहित डोंगरगढ़, ओपी चिखली एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 105 प्रकरणों में 105 वाहन चालकों से 65 हजार 800 रुपए समन शुल्क लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं थाना लालबाग, घुमका एवं ओपी सुरगी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के गली-मोहल्लों एवं चौक-चौराहों में काम्बिंग गश्त किया व गुंंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश तथा रात्रि में मोटर साइकिल से घूमते मनचलों व असामाजिक तत्वों को रोककर उनसे पूछताछ एवं तलाशी ली गई।

 


अन्य पोस्ट