राजनांदगांव

पक्के आवास बनने की खुशियां हो रही बयां
24-May-2025 11:49 PM
पक्के आवास बनने की खुशियां हो रही बयां

राजनांदगांव, 24 मई। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास बनने की खुशियां बयां हो रही है। जनमानस अपने पक्के आवास के बन जाने पर उत्सव मना रहे है एवं खुशियां प्रकट कर रहे हैं। ऐसी ही एक बानगी दिखी छुरिया विकासखंड के दूरस्थ ग्राम खोभा में मीनाबाई के आवास पर। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिलने पर अपने घर को गुब्बारे, तोरण एवं रंगोली से सजाकर अपना उत्साह एवं खुशी व्यक्त की। उन्होंने बांस से बने घर के बाउंड्रीवाल एवं दरवाजे का रंगरोगन कर मकान की साज-सज्जा की है।


अन्य पोस्ट