राजनांदगांव

म्यूल एकाउंट खुलवाकर लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
10-May-2025 7:56 PM
म्यूल एकाउंट खुलवाकर लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। म्युल एकाउंट धारकों के विरूद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। म्यूल एकाउंट एक्सीस बैंक मोहला में खुलवाकर ऑनलाइन लाखों रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल जो पुलिस के दिए अनुसंधान प्रयोजन में सायबर अपराध की जानकारी साझा करने प्रशस्त मार्गदर्शक में  ऐसे म्यूल बैंक एकाउंट जिसका इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने उपयोग करने व संवर्धन करने के लिए सहयोग में लाया गया है। जानकारी समन्वय पोर्टल से एकत्रित की गई। जिसमें पाया गया कि एक्सिस बैंक मोहला के 4 बैंक खातों तथा एचडीएफसी बैंक मोहला के एक खाता में सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन राशि 15 लाख 4 हजार 251 रुपए का जमा होना पाया गया,  जो सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन राशि को प्राप्ति हेतु खुलवाने एवं सहायता पहुंचाने वाले व धारक द्वारा साधारणत: उक्त कार्य में अग्रसर रहकर अवैध धन को सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन राशि को यह जानते हुए कि वह सम्पत्ति बेईमानी द्वारा प्राप्त की गई है।

खाता धारकों द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर सायबर फ्रॉड एवं छलपूर्वक अवैध धन अर्जित करना पाया गया। ऑनलाइन 15 लाख 4 हजार 251 रुपए दीगर राज्यों से ट्रांसफर होने से विषयांकित अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चन्द्रा के नेतृत्व में सायबर सेल मोहला और थाना मोहला की संयुक्त टीम बनकर मामले की गंभीरता को देखते तत्काल खाताधारकों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। खाताधारकों से पूछताछ कर अपना जुर्म स्वीकार किए और बताए कि खेमन साहू पेनकार्ड बनाने का काम करता था। जिससे तीनों की जान-पहचान हो गई और और आरोपियों ने खेमन  साहू के साथ मिलकर लोगों के साथ सायबर फ्रॉड कर उनसे पैसा मंगवाने के लिए अपने नाम का खाता (म्यूल एकाउंट) खुलवाया। जिसके बदले में खेमन उन्हें कमीशन देता था और रुपए आने पर उसका भी कमीशन दूंगा बोला। आरोपियों के खिलाफ  पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार ज्युडिश्यिल रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट