राजनांदगांव

राजनांदगांव, 10 मई। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जारी बयान में कहा कि अवैध शराब और नकली होलोग्र्राम एवं स्टीकर के बड़े मास्टर माइंड के नाम का खुलासा करने में जिला प्रशासान का हाथ कंपकपा रहा है। पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में जिस तरह से राजनांदगांव जिले सहित प्रदेशभर में अवैध माफियाओं का तांडव नृत्य चल रहा है और भाजपा की सरकार के मुखिया कह रहे हैं कि सुशासन भाजपा सरकार देगी, लेकिन राजनांदगांव शहर जो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का क्षेत्र है और उनके क्षेत्र में आबकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करवारी में अवैध शराब एवं नकली होलोग्राम एवं स्टीकर आदि जो रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में मार्च में लगभग २८ लाख रुपए की जब्ती बनाई गई थी, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि छोटे कोचिये ढक्कन बाटल आदि सप्लाई करने वाले तो पकड़ा गए हैं, लेकिन नकली होलोग्राम और स्टीकर के बड़े मास्टर माइन्ड को आज भी जिले की पुलिस नहीं पकड़ पा रही है? यह इस प्रदेश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस पुलिस प्रशासन के ऊपर आम जनता का विश्वास होता है कि वह चोरों को डकौतों को अवैध माफिया आदि को पकड़ लेती है, लेकिन राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी पूरी तरह से बचाने का प्रयास जारी।