राजनांदगांव
नांदगांव के चिखली-अर्जुनी तालाब भ_ी में उडऩदस्ते ने दी दबिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। जिले के शराब दुकानों में निर्धारित कीमत से अधिक शराब बेचने की बढ़ती शिकायतों के बीच शुक्रवार को आबकारी महकमे की उडऩदस्ता टीम ने छापामार कार्रवाई कर शराब दुकान कर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा। उडऩदस्ता की दबिश से हडक़ंप की स्थिति बन गई है। वहीं स्थानीय आबकारी अधिकारियों की लापरवाही और शराब दुकानों के सुपरवाईजरों की मिलीभगत को लेकर भी संदेह बढ़ गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव शहर के खैरागढ़ रोड़ स्थित चिखली शराब दुकान में आज सुबह उडऩदस्ता ने आकस्मिक निरीक्षण कर निर्धारित कीमत से ज्यादा शराब की अलग-अलग ब्रांड बेचने के मामले को पकड़ा। वहीं अर्जुनी शराब दुकान में भी तय कीमत से अधिक शराब बेचते उडऩदस्ता टीम ने पाया। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार तक जिले के शराब दुकानों में मनमाफिक तरीके से शासन के निर्धारित रेट से ज्यादा शराब बेचने की शिकायत पहुंची थी। राजनांदगांव आबकारी अमला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। वहीं राज्य आबकारी आयुक्त ने शिकायत को मद्देनजर रखते कार्रवाई करने सख्त कदम उठा रही है।
हाल ही में डोंगरगढ़ में करवारी-लतमर्रा स्थित एक फार्म हाउस में लाखों रुपए के शराब डंप और नकली होलोग्राम तथा बाटलिंग के मामले में राज्य आबकारी आयुक्त ने अफसरों से सवाल-जवाब किया है। तत्कालिन सहायक आबकारी आयुक्त रघुनंदन राठौर को जहां नोटिस जारी किया गया है। वहीं डोंगरगढ़ वृत्त के आबकारी उप निरीक्षक अनिल सिंह को निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ के फार्म हाउस में 29 मार्च को लगभग 27 लाख रुपए की अवैध शराब की एक बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया गया था, तब से लगातार डोंगरगढ़ पुलिस के अलावा आबकारी अमले की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। इस बीच तत्कालिन सहायक आयुक्त रघुनंदन राठौर के अलावा विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी संदीप सहारे व एक अन्य कर्मी को भी राज्य सरकार ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
इधर राजनांदगांव रेंज के नए आईजी अभिषेक शांडिल्य ने डोंगरगढ़ के करवारी-लतमर्रा फार्म प्रकरण को लेकर अफसरों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आईजी इस मामले में और भी कड़ी जांच करने के पक्ष में है। माना जा रहा है कि नए आईजी भी दोषियों को बख्शने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने डोंगरगढ़ एसडीओपी और थाना प्रभारी से भी अवैध शराब प्रकरण में अब तक हुए कार्रवाई को लेकर जानकारी ली है।


