राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। नाबालिग युवती को प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का प्रलोभन देकर भगाकर अपहरण कर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने अपहृता को एक होटल से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थी ने 25 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में तत्काल चिखली पुलिस टीम तैयार कर अपहृता की पतासाजी किया गया, जो अपहृता को शिवम बर्मन के कब्जे से ग्राम करूड वैभव बाड़ी जिला सिंधु दुर्ग महाराष्ट्र के होटल से बरामद किया गया। पीडि़ता से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपहृता को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर नागपुर व जबलपुर ले जाकर जबर्दस्ती शारीरिक संंबंध बनाया। धारा 64(2)(ड), 87 बीएनएस 4,6 पाक्सो एक्ट 4,6 का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी शिवम बर्मन 22 साल निवासी मुरैठ थाना सिहोरा जिला जबलपुर मप्र को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने और मेडिकल मुलाहिजा से पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया


