राजनांदगांव

सट्टा के साथ आरोपी पकड़ाया
08-May-2025 11:06 PM
सट्टा के साथ आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 8 मई। शहर के बसंतपुर इलाके में एक पान ठेला में अवैध रूप से सट्टा लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने सट्टा-पट्टी, मोबाइल व नगदी रकम जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजने की कार्रवाई की।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति महामाया चौक में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिख रहा है। मोबाइल फोन से भी लिख रहा है। मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्रवाई किया। आरोपी द्वारा अपने पान ठेला में बैठकर सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ मिला, जिसे नाम-पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम बलराम साहू 45 वर्ष निवासी बल्देवप्रसाद स्कूल के पीछे का रहने वाला बताया। उसके पास से 3 नग सट्टा-पट्टी कोरा कागज में लिखा हुआ तथा एक नग मोबाइल तथा नगदी रकम 2400 रुपए जब्त किया गया।

आरोपी का कृत्य छग प्रतिशोध अधिनियम की धारा 6 का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया जाकर एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट