राजनांदगांव

प्रदेश की जनता के विश्वास पर उतरना है खरा- साव
07-May-2025 8:14 PM
प्रदेश की जनता के विश्वास पर उतरना है खरा- साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 मई। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के लिए रायपुर में दो दिवसीय प्रभोधन कार्यशाला नगर सुराज संगम 5 व 6 मई को आयोजित किया गया। कार्यशाला का 5 मई को उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरूण साव ने विधिवत शुभारंभ किया।

पहले दिन नगर निगमों के महापौर, आयुक्त, अध्यक्ष एवं महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य कार्यशाला में उपस्थित रहे, जिन्हें उप मुख्यंमत्री साव ने नगरीय निकायो के लिए आगामी 5 वर्षों के विजन प्रस्तुत कर शासन की योजनाओं एवं निगम प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में महापौर मधुसूदन यादव, आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह सहित महापौर परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने नगरीय निकाय चुनाव में हम पर विश्वास किया है, उस विश्वास में हम सबको खरा उतरना है। आज के इस कार्यशाला का उद्देश्य शहर के व्यवस्थित विकास के लिए आगामी 5 वर्षो की कार्ययोजना पर चर्चा करना एवं निगम के अधिनियमों के महत्वपूर्ण प्रावधानों तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण के विभिन्न योजनाओं को बताना है।

उप मुख्यमंत्री ने पावर पाईंट प्रजेटेंशन के माध्यम से विकास विजन तथा स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंदौर एवं बड़े शहरों में जैसे कार्य किया जा रहा है, उसी प्रकार का कार्य छत्तीसगढ़ में भी कर अपने निकाय की अलग पहचान बनाना है। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसव राजू एस ने भी कार्यशाला में नगरीय निकाय की कार्य प्रणाली अधिनियमों के महत्वपूर्ण प्रावधान, कामकाज संचालन के बारे में जानकारी दी।

महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है। इस प्रकार के आयोजन से नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सीखने को मिलता है। उप मुख्यमंत्री साव द्वारा स्वयं सभी योजनाओं एवं 5 वर्षों के विकास का विजन प्रस्तुत किया गया। यह अविस्मरणीय है।


अन्य पोस्ट