राजनांदगांव

दो कोचिया गिरफ्तार
07-May-2025 8:00 PM
दो कोचिया गिरफ्तार

राजनांदगांव, 7 मई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध चौकी चिखली पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3600 रुपए व बिक्री रकम 200 रुपए जब्त किया। दो आरोपियों के विरूद्ध 34(1) आबकारी एक्ट एवं एक आरोपी के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार 5-6 मई की रात्रि में चौकी प्रभारी चिखली चौकी उमेश बघेल के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/परिवहन एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर रोकथाम लगाने के लिए चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चलाए जा रहे । चिखली हनुमान मंदिर के पास आम जगह पर शराब पीने वाले आरोपी कांशीराम वर्मा 50 साल निवासी ग्राम देवडोंगर थाना ठेलकाडीह के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट