राजनांदगांव

5 बाइक व नगदी रकम जब्त
राजनांदगांव, 7 मई। खैरागढ़ जिले के जंगल में आम पेड़ के नीचे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम व 8 मोटर साइकिल को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 5 मई को छुईखदान पुलिस एवं सायबर सेल केसीजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम पाटा जंगल में आम पेड़ के नीचे जुआ रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर आरोपी ढाल सिंह सिन्हा 52 साल निवासी विक्रमपुर, भोजराम कंवर 40 साल निवासी पाटा, प्रहलाद कंवर 42 साल निवासी गातापर नाका, जागृत साहू 37 वर्ष निवासी सिंगारघाट एवं रामचंद साहू 52 साल निवासी कुम्हि खैरागढ़ को सार्वजनिक स्थान में ताश पत्ती से रुपए का हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों से 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 17800 रुपए एवं 8 नग मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 03 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच किया जा रहा है।