राजनांदगांव

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा में जश्न का माहौल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के सरहद पर कश्मीर इलाके में की गई सैन्य कार्रवाई से भाजपा में जश्न का माहौल है।
सैन्य अफसरों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई अहम जानकारियां दी गई। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की ऊंचे पहाडिय़ों के बीच चल रहे आतंकी कैम्पों को नेस्तनाबूत किया गया। भारत सरकार की इस कार्रवाई को लेकर भाजपा ने आज स्थानीय जयस्तंभ चौक में लोगों को मिठाई खिलाकर व पटाखे फोडक़र जश्न मनाया, वहीं मानव मंदिर चौक में तिरंगा झंडा लहराते खुशियां मनाई गई। भारतमाता जय के नारे भी लगाए।
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि भारत ने आज आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है और यह केवल पहलगाम घटना का बदला नहीं है कि 26 नवंबर से लेकर अब तक जितनी भी घटनाएं उन्होंने की, इसका बदला है। यह शुरूआत है, अभी देखिये आगे आगे होता क्या है। हमें भारतीय सेना पर गर्व है, हमारी तीनों सेनाएं इस काम को अंजाम दिए हैं। निश्चित रूप से हिन्दुस्तान के 140 करोड़ लोग भारत सेना के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ जो भी कदम उठाएंगे, उसमें हिन्दुस्तान के लोग उनके साथ है।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, जिला भाजपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, सौरभ कोठारी, शिव वर्मा, शरद सिन्हा, सुमीत भाटिया समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे।