राजनांदगांव

कलेक्टर-एसपी ने हितग्राहियों को किया लाभान्वित
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई। मानपुर के ग्राम पंचायत भर्रीटोला में मंगलवार को समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते लाभान्वित किया गया। भर्रीटोला में आयोजित समाधान शिविर 1881 के हितग्राहियों के लिए खुशियां लेकर आया।
सुशासन तिहार के अंतर्गत समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन प्रेषित किया गया था। आवेदकों की मंशानुसार समस्याओं और मांगों का निदान करते लाभान्वित किया गया। भर्रीटोला में आयोजित समाधान शिविर में 1881 आवेदनों का निराकरण करते ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किया गया। कलस्टर के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए ग्रामीणों को उत्साहजनक माहौल में अपनी समस्याओं से निदान पाने का सुनहरा अवसर साबित हुआ।
सांसद संतोष पांडे ने शिविर में शिरकत करते नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को आकांक्षी जिला घोषित कर विकास की अनेक कार्यक्रम को संचालित करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी आकांक्षी जिला की श्रेणी में आने से तेज गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार जनता की समस्याओं और मांगों की पूर्ति करने की दिशा में एक सार्थक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लें।
शिविर में मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि जनसामान्य की समस्याओं और मांगों की पूर्ति की दिशा में गंभीरता से कार्यवाही करते गुणात्मक निराकरण करें।
कलेक्टर प्रजापति की मौजूदगी में समाधान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह, जनपद अध्यक्ष देवानंद कौशिक, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पाबाई मंडावी सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमितनाथ योगी, जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनीश मोहम्मद एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।