राजनांदगांव

करमरी शिविर में समस्याओं का निराकरण
06-May-2025 7:41 PM
करमरी शिविर में समस्याओं का निराकरण

हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मई।  सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सोमवार को जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम करमरी में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम करमरी के क्लस्टर में ग्राम पंचायत अरजकुंड, गुंडरदेही, जोंधरा, कलडबरी, कांपा, करमरी, महरूम, मासुलकसा, रानामटिया और रतनभाट  कुल 10 ग्राम पंचायत शामिल है। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रथम चरण में प्राप्त विभिन्न विभागीय मांगों एवं शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व सहित अन्य विभागों को प्राप्त कुल 1 हजार 521 आवेदनों में 1 हजार 489 मांग और 32 शिकायतों से संबंधित  आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण मौके पर किया गया। समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

शिविर में हितग्राहियों को जॉब कार्ड और मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी निराकरणों का वाचन कर पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत किरण रविन्द्र वैष्णव, अध्यक्ष जनपद पंचायत  संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार छुरिया आकांक्षा साहू, सीईओ छुरिया होरीलाल साहू सहित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं समाधान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 22, 23, 24 के लिए कृषि उपज मंडी डोंगरगढ़, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत मोहारा सिवनीकला, बिजनापुर, चैतुखपरी, मुढिय़ा, सहसपुर, पुरैना, खुर्सीपार, सेम्हरा, बिल्हरी, खैरा, रूवातला के लिए ग्राम मोहारा में, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र सीताबर्डी वार्ड क्र. 2 में, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्र. 14, 24, 25, 26, 27 के लिए स्टेट स्कूल में समाधान शिविर आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट